बीजिंग, चीन सरकार ने सोमवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री आगामी कुछ वर्षों तक परंपरागत वार्षिक संवाददाता सम्मेलन नहीं करेंगे।
यह सम्मेलन कुछेक ऐसे अवसरों में से एक है, जब चीन के शीर्ष नेता मीडिया के सवालों के जवाब देते हैं।
‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ के प्रवक्ता लू क्विनलान ने सदन के वार्षिक सत्र की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा कि प्रधानमंत्री ली क्विंग सत्र के समापन के बाद परंपरागत संवाददाता सम्मेलन नहीं करेंगे।
लू ने कहा कि सदन पत्रकारों के लिए सरकारी मंत्रियों और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ सदन के लगभग 3,000 सदस्यों से प्रश्न पूछने के अवसर बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई विशेष परिस्थिति पैदा नहीं होती है तो अगले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री का संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया जाएगा।’’