यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे

0
xsdewse3ews

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर (भाषा) यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को 74.3 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए आपस में जोड़ा जाएगा, जिसके लिए कुल 56 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) कराएगा।

उन्होंने बताया कि 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी जुड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण गौतमबुद्ध नगर के आठ और बुलंदशहर के 48 गांवों की भूमि पर होगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर.के. सिंह ने कहा, ‘‘गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए यीडा क्षेत्र में 16 गांवों की 740 एकड़ भूमि की खरीद होगी, जिसका सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। जनवरी से जमीन की खरीद शुरू हो जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *