नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स और ओरिएंट केबल्स समेत सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नियामकीय मंजूरी पाने वाली अन्य कंपनियों में टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस, आरएसबी रिटेल इंडिया, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज और लोहिया कॉर्प शामिल हैं।
बाजार सूत्रों के अनुसार इन सभी कंपनियों के आईपीओ से कुल मिलाकर 6,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने की उम्मीद है।
सेबी की सूचना के मुताबिक इन सातों कंपनियों ने मई से सितंबर के बीच सेबी से संपर्क किया था और 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें सेबी की टिप्पणियां मिलीं। सेबी की भाषा में टिप्पणी मिलने का मतलब सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए हरी झंडी है।
यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज ने अपने निर्गम के लिए गोपनीय मार्ग से मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। इस आईपीओ का आकार 3,000 करोड़ रुपये से 4,000 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने सितंबर में गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग का उपयोग करते हुए अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए आवेदन किया था। ग्राहक अनुभव सेवा प्रदाता फ्यूजन सीएक्स अपने आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड के निर्गम का आकार 700 करोड़ रुपये है।