अम्बी (पुणे), 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने मध्यप्रदेश के लिए प्रभावशाली अर्धशतक बनाया लेकिन मंगलवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप ए मुकाबले में पंजाब को दो विकेट से जीतने से नहीं रोक पाए।
वेंकटेश ने अबुधाबी में आईपीएल की खिलाड़ियों की छोटी नीलामी से कुछ घंटे पहले यह अर्धशतक जड़ा।
जल्द ही 31 बरस के होने वाले वेंकटेश ने 43 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए जिससे मध्यप्रदेश ने आठ विकेट पर 225 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
हालांकि पंजाब ने युवा हरनूर सिंह की 36 गेंद में 64 रन की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की।
वेंकटेश को गेंदबाजी में उनके कप्तान रजत पाटीदार ने केवल एक ओवर दिया जिसमें उन्होंने 12 रन दिए।
दोनों टीम ने तीन मैच में एक-एक जीत दर्ज की हैं जिससे ग्रुप ए से फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गईं।
अबुधाबी में आईपीएल नीलामी से कुछ घंटे पहले आए वेंकटेश ने अर्धशतक जड़कर मध्यप्रदेश को बड़े स्कोर तक पहुंचाया जो सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली (07), हरप्रीत सिंह (27) और कप्तान पाटीदार (20) के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद मुश्किल में था।
तीन विकेट 93 रन तक गंवाने के बाद 200 के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन वेंकटेश ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 17वें ओवर में आउट होने से पहले अनिकेत वर्मा (31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
निचले क्रम के बल्लेबाज मंगेश यादव (12 गेंद पर 28 रन) और त्रिपुरेश सिंह (चार गेंद पर 11 रन) ने स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
पंजाब ने भी कप्तान प्रभसिमरन सिंह (09) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन हरनूर और तीसरे नंबर के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (14 गेंद पर 38 रन) ने पारी को संवारा। सलील अरोड़ा (29 गेंद पर 50 रन) ने पांच छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले गए।
इसके बाद रमनदीप सिंह ने नाबाद 35 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की।