कर्नाटक में 2023-24 से अब तक 2,800 से अधिक किसानों ने की आत्महत्या: कृषि मंत्री

0
eedffewsds

बेंगलुरु, 16 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी ने राज्य विधानसभा में कहा कि 2023-24 से अब तक राज्य में कुल 2,809 किसानों ने आत्महत्या की है। किसानों की आत्महत्या के मामलों में कर्नाटक देश में दूसरे स्थान पर है।

बेलगावी में जारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा विधायक अरविंद बेल्लाड के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में किसानों की आत्महत्या के 1,254 मामले सामने आए, 2024-25 में यह संख्या 1,178 रही, जबकि 2025-26 में (अब तक) 377 मामले दर्ज किए गए हैं।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए चेलुवरायस्वामी ने कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामलों में कर्नाटक राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन वर्षों की तुलना में आत्महत्याओं के मामले कम हुए हैं।

मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, हावेरी जिले में सबसे अधिक 297 मामले दर्ज किए गए इसके बाद बेलगावी में 259, कलबुर्गी में 234, धारवाड़ में 195 और मैसुरु में 190 मामले सामने आए।

मुआवजे के संबंध में मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने 2023-24 में 1,081 पात्र किसान परिवारों को 54 करोड़ रुपये, 2024-25 में 896 परिवारों को 44.8 करोड़ रुपये और 2025-26 में (नवंबर तक) 193 परिवारों को 9.65 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। इसके अलावा, 112 मामले अभी समीक्षाधीन हैं।

भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने किसान आत्महत्याओं के मुद्दे पर कांग्रेस नीत राज्य सरकार की आलोचना की।

विजयेंद्र ने कहा कि यह ‘‘चौंकाने वाला’’ है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2,809 किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *