भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को अस्थायी शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने तथा ओडिशा शिक्षक अर्हता परीक्षा (ओटेट) उत्तीर्ण कर चुके अध्यापकों की सेवाएं नियमित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में घोषणा की।
बयान के मुताबिक ‘गण शिक्षायकों’ को अब बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। ये ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने ओटेट उत्तीर्ण नहीं किया है। ओडिशा में अस्थायी शिक्षकों को ‘गण शिक्षायक’ कहा जाता है।
बयान के अनुसार इन शिक्षकों को 7000 रुपये प्रतिमाह के बजाय अब दस हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इससे 1,121 गण शिक्षायक लाभान्वित होंगे।
पटनायक ने यह भी कहा कि जिन गण शिक्षायकों ने ओटेट उत्तीर्ण कर ली है उनकी सेवाएं नियमित की जाएंगी एवं वे सहायक शिक्षक बनेंगे। उन्होंने कहा कि फलस्वरूप कुल 1,472 ऐसे अध्यापक लाभान्वित होंगे।
बयान में कहा गया है कि जिन सहायक अध्यापकों ने ओटेट उत्तीर्ण कर ली है लेकिन उन्हें अभी सलाना वेतनवृद्धि नहीं मिली है, उन्हें भी अब सलाना वेतनवृद्धि मिलेगी। इससे 9,520 ऐसे अध्यापक लाभान्वित होंगे।