नयी दिल्ली, जिंक ऑक्साइड विनिर्माता जेजी केमिकल्स ने अपने 251 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी का आईपीओ पांच मार्च को खुलकर सात मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक चार मार्च को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।
कंपनी के 251.2 करोड़ रुपये के आईपीओ में 165 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 86.2 करोड़ रुपये तक की 39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी।
ओएफएस के तहत विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (एचयूएफ), अनिरुद्ध झुनझुनवाला (एचयूएफ) और जयंती कमर्शियल लिमिटेड इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे।
नए निर्गम से प्राप्त 91 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग जेजी केमिकल्स की सामग्री अनुषंगी कंपनी बीडीजे ऑक्साइड्स में निवेश के लिए किया जाएगा और 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण पर किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए रखा जाएगा।
कोलकाता की यह कंपनी देश की उत्पादन और राजस्व के मामले में सबसे बड़ी जिंक ऑक्साइड विनिर्माता है।
कंपनी के शेयर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।