हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ‘खाओ पियो मौज करो’ मानसिकता से कर रही है काम: जे पी नड्डा

0
1765620727STOCK_PTI6_18_2022_0597_(1)

शिमला, 13 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार लापरवाह मानसिकता के साथ काम कर रही है, ऐसे में ‘राज्य का विकास सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका डबल इंजन सरकार है।’

नड्डा ने यहां एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार तथा केंद्र द्वारा मकान-निर्माण, सड़क मरम्मत और स्मार्ट सिटी निर्माण समेत विभिन्न मदों के तहत दी गयी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की मानसिकता ‘खाओ पियो मौज करो, आगे किसने देखा है’ वाली है। उन्होंने इसे ‘तदर्थ सरकार’ करार देते हुए कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक अतिरिक्त प्रभार पर काम कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा, ‘‘हाल में बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि घुसपैठियों की मदद से देश चलाने की चाह रखने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सरकार बनाएगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले सरकार सभी के समर्थन से सत्ता में आती थी लेकिन एक विशेष जाति, वर्ग, धर्म तक ही सीमित रहती थी, परंतु ‘11 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ‘प्रधान सेवक’ बनकर देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया और राजपथ से कर्तव्यपथ की ओर अग्रसर हुए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *