प्रशिक्षण के तरीकों में भी खेल विज्ञान अपनाना होगा : बिंद्रा

नयी दिल्ली,  चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बुधवार को कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिये अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे की ही नही बल्कि प्रशिक्षण के तरीकों में भी खेल विज्ञान को आत्मसात करने की जरूरत है ।

भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा भारत खेल विज्ञान कांक्लेव में बोल रहे थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ कोचों को इस डिजिटल युग में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिये खेल विज्ञान को अपनाना होगा । हमे एथलेटिक ढांचे के हर स्तर पर खेल विज्ञान को आत्मसात करना होगा । सिर्फ अत्याधुनिक सुविधाओं से काम नहीं चलेगा बल्कि जमीनी स्तर से शीर्ष स्तर पर वैज्ञानिक मानसिकता के साथ खेलना होगा ताकि भारत को खेल की महाशक्ति बनाया जा सके ।’’

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास में खेल विज्ञान अहम भूमिका निभा सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को उनकी ताकत समझाने , बेहतर करने और लक्ष्य को हासिल करने के लिये ताकत के इस्तेमाल में मदद के लिये खेल विज्ञान की मदद ली जा रही है । हम यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में हमारे राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों पर खेल विज्ञान विभाग जरूर हो ।’’