नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उनसे कहा कि ‘‘खिलाड़ियों में झगड़ा मत लगाइए।’’
पूर्व खेल मंत्री रीजीजू ने कांग्रेस सांसद हुड्डा से यह भी कहा कि वह सदन में चर्चा में भाग लेने के लिए तैयारी करके नहीं आए।
हुड्डा ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें-प्रथम बैच और संबंधित विनियोग (संख्याक4) विधेयक, 2025 पर चर्चा की शुरुआत की।
उन्होंने खेलों के लिए बजटीय आवंटन का विषय उठाते हुए कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में 50 प्रतिशत पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं, लेकिन सबसे अधिक पदक लाने वाले राज्य को ‘खेलो इंडिया’ में सबसे कम बजट दिया जा रहा है।
इस पर, रीजीजू ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘हुड्डा जब 2005 में सदन में अपना पहला भाषण दे रहे थे तो उन्होंने कृषि पर कुछ बोला था और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने उन्हें सीख दी थी…वो मुझे याद आ गया। आज आप तैयारी करके नहीं आए और अनुदानों की अनुपूरक मांग पर नहीं बोल कर खेल के बारे में बोला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुरोध है कि आप खिलाड़ियों में झगड़ा मत लगाइए। खेल बहुत आगे बढ़ रहा है। ‘खेलो इंडिया’ चल रहा है, सबकुछ ठीक चल रहा है।’’
रीजीजू ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘आप झगड़ा मत लगाइए।’’
इस दौरान हुड्डा मुस्कराते नजर आए।
इससे पहले, कांग्रेस सांसद हुड्डा ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि ‘खेलो इंडिया’ के 3,500 करोड़ रुपये के बजट में से उनके गृह राज्य हरियाणा के हिस्से में सबसे कम 80 करोड़ रुपये का बजट आया और सबसे अधिक बजट गुजरात के हिस्से में आया, जो 600 करोड़ रुपये है।
हुड्डा ने कहा, ‘‘ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में 50 प्रतिशत पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पदक लाने वाले राज्य को ‘खेलो इंडिया’ में सबसे कम बजट दिया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल अहमदाबाद में होंगे और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ओलंपिक खेल भी वहां कराएंगे।
उन्होंने सदन में उपस्थित पूर्व खेल मंत्री किरेन रीजीजू का नाम लेते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल के आयोजन में वैसे तो हरियाणा को मेजबान राज्य बनाया जाना चाहिए था, लेकिन कम से कम उसे सह-मेजबान बनाना चाहिए ताकि हरियाणा के खेल ढांचे पर भी खर्च हो।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले समय में जितना निवेश खेलों पर करेंगे राज्य के खिलाड़ी उतना अधिक गौरव देश का बढ़ाएंगे।