बेलगावी (कर्नाटक), 12 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने विधायकों के साथ रात्रिभोज पर राजनीतिक बैठक की खबरों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी था और पार्टी सहयोगियों के स्नेह के कारण वह शामिल हुए।
शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें अक्सर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुराने सहयोगियों से भोज के अनौपचारिक निमंत्रण मिलते हैं और वे राजनीतिक इरादे के बजाय शिष्टाचारवश उनमें शामिल होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र के मेरे दोस्त मुझे प्यार से दोपहर के भोज या रात्रिभोज पर बुलाते हैं। मैं कैसे मना कर सकता हूं? यह रात्रिभोज पर कोई बैठक नहीं है, लेकिन जब मुझे आमंत्रित किया जाता है तो मुझे जाना ही पड़ता है।’’
जब उनसे बेलगावी के बाहरी इलाके में विधायकों के साथ कथित रात्रिभोज के बारे में पूछा गया, तो शिवकुमार ने कहा, ‘‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक लड़का यहां काम करता है; उसने कहा कि वह दोपहर के भोजन के लिए ‘रागी मुड्डे और उपसारू’ भेजेगा। क्या मैं मना कर सकता था? अगले दिन आसिफ सैत और फिरोज सैत ने मुझे आमंत्रित किया।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने नेताओं और मित्रों ने भी निमंत्रण भेजा था।
शिवकुमार ने कहा, ”दोड्डण्णावर बेलगावी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं और मेरे मित्र भी हैं। वे लंबे समय से मुझे घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित कर रहे थे। क्या मैं अपने कांग्रेस परिवार को भूल सकता हूं? इसलिए, मैं और कुछ अन्य लोग वहां रात्रिभोज के लिए गए थे। वह कोई ‘डिनर मीट’ नहीं थी।”
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैचों की अनुमति देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने शहर की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा, “हमने बेंगलुरु की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। हमने अनुमति दी है, लेकिन इस शर्त पर कि पर्याप्त एहतियाती उपाय लागू किए जाएं।”