आंध्र को चार रन से हराकर मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में

इंदौर, अनुभव अग्रवाल के छह विकेट के दम पर मध्य प्रदेश ने आंध्र को चार रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

होल्कर स्टेडियम पर खेले गए कम स्कोर वाले क्वार्टर फाइनल में गेंदबाजों की तूती बोली । इस जीत के साथ 2021 . 22 की चैम्पियन मध्यप्रदेश की टीम तमिलनाडु के बाद इस बार अंतिम चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई ।

जीत के लिये 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की टीम आखिरी दिन 165 रन पर आउट हो गई ।

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 95 रन से आगे खेलते हुए आंध्र जीत की राह पर दिख रही थी । लेकिन अग्रवाल ने चमत्कारिक ढंग से मध्यप्रदेश को मैच में लौटाया । पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 19 ओवर में 52 रन देकर छह विकेट चटकाये ।

उन्होंने पारी के 51वें ओवर में करण शिंदे (14) को पगबाधा आउट किया । अगले ओवर में उन्होंने विहारी (55 रन) को पवेलियन भेजा और शोएब मोहम्मद खान (0) को पहली गेंद पर रवाना किया ।

इसके बाद कुलवंत खेजरोलिया ने केवी शशिकांत (सात) को आउट किया । गिरिनाथ रेड्डी (15) और अश्विन हेब्बार (22) ने नौवे विकेट के लिये 32 रन जोड़कर आंध्र को मैच में लौटाने की कोशिश की ।

अग्रवाल ने गिरिनाथ को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । जब जीत के लिये पांच रन की जरूरत थी तब खेजरोलिया ने हेब्बार (22) को आउट करके टीम को जीत तक पहुंचाया ।