मोरक्को में दीक्षा चौथे और प्रणवी 13वें स्थान पर

रबात (मोरक्को), भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर शनिवार को यहां लेडीज यूरोपीय टूर के लाला मरियम कप गोल्फ के दूसरे दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।


दीक्षा ने दो अंडर 73 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर चार अंडर 142 का हो गया है।


साथी भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने इवन पार 73 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर दो अंडर हो गया है और वह संयुक्त 13वें स्थान पर बनी हुई हैं।