पेरिस, फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को उन देशों की तथाकथित ‘ग्रे’ सूची से हटा रहा है, जो धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से लड़ने के लिए सभी तरह के कदम नहीं उठाते हैं।
पेरिस में एफएटीएफ की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। एफएटीएफ ने धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने संबंधी नीतियों में सुधार को लेकर यूएई की सराहना की है।
एफएटीएफ ने शुक्रवार को बैठकों के बाद एक बयान में कहा कि बारबाडोस, जिब्राल्टर और युगांडा को भी ‘ग्रे’ सूची से बाहर किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि ये देश अब एफएटीएफ की बढ़ती निगरानी प्रक्रिया के तहत नहीं आएंगे।
एफएटीएफ की सूची में शामिल देशों में निवेशक निवेश करने और कर्जदाता कर्ज देने से कतराते हैं, जिससे आयात, उत्पादन आदि प्रभावित होता है। साथ ही वैश्विक बैंक भी इन देशों में कारोबार करने से बचते हैं।