अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे: ब्रजेश पाठक

0
sdwass

बलिया (उप्र), आठ दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिगभ्रमित करार देते हुए आरोप लगाया कि वह मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट की वजह से तरह-तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

पाठक ने सोमवार को जिला मुख्यालय के वीर लॉरिक स्टेडियम में 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत में सपा मुखिया पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि यादव और कांग्रेस एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देख लें।

उन्होंने कहा,‘‘यादव पूरी तरह से दिगभ्रमित हैं। वन्देमातरम का सम्मान देशवासी अपने मन की गहराइयों से करते हैं।’’

पाठक ने कहा , “देश पर आपातकाल थोपने वाले (कांग्रेस) लोगों के साथ गलबहियां कर अखिलेश यादव चल रहे हैं। समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता जरूर इसका इनको जवाब देगी।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब-जब सपा राज्य में सत्ता में रही है, गुंडे, बदमाश, माफिया, लुच्चे-लफंगे पनपे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल के जंगलराज को बिहार की जनता ने पूरी तरह से समेट दिया है, समाप्त कर दिया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस एवं सपा की दाल नहीं गलेगी।

पाठक ने दावा किया “ भाजपा 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ 2017 वाला चुनाव परिणाम दोहराएगी और 325 से अधिक सीट लेकर सरकार बनेगी।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बंग्लादेशी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जानकारी दी कि एक भी रोहिंग्या होगा तो उसे हिरासत में रखा जाएगा एवं कानूनी कार्रवाई होगी।

पाठक ने कहा, “2026 में पश्चिम बंगाल में जब विधानसभा का चुनाव होगा तो बाबरी मस्जिद की तरह तृणमूल कांग्रेस जड़ से मिट जाएगी और भाजपा की सरकार बनेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *