मुंबई, घरेलू बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं चुनिंदा बैंक शेयरों में अंतिम दौर की बिकवाली होने से मानक सूचकांक लगभग स्थिर स्तर पर बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 15.44 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 73,142.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 73,413.93 अंक के ऊपरी और 73,022 अंक के निचले स्तर पर रहा।
हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली करने से यह नीचे चला गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,212.70 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान निफ्टी 22,297.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक भी जाने में सफल रहा था।
दैनिक उपभोग के उत्पाद (एफएमसीजी), दवा और वित्तीय शेयरों में बढ़त रही लेकिन आईटी एवं निजी बैंक शेयरों में गिरावट से यह खत्म हो गई।
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एलएंडटी और विप्रो के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 14.5 प्रतिशत से अधिक उछला जिससे इसका बाजार मूल्यांकन दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
वैश्लिक बाजारों में कमोबेश तेजी का रुख रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक चढ़कर बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंग सेंग स्थिर रहा। जापान का टोक्यो बाज़ार छुट्टी के कारण बंद रहा।
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। प्रौद्योगिकी कंपनी एनवीडिया के शानदार तिमाही नतीजों से बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही।
घरेलू बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) बृहस्पतिवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 1,410.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।