हर्षवर्धन राणे की किस्‍मत पलट चुकी है

0
sdfdsxs

16 दिसंबर 1983 को आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में पैदा हुए एक्‍टर हर्षवर्धन राणे का पालन-पोषण मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ।  उनके पिता विवेक राणे एक मराठी भाषी डॉक्टर और उनकी माँ तेलुगु मूल की एक गृहिणी हैं।

दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक करने के बाद हर्षवर्धन एक्‍टर बनने का सपना मन में संजोए मायानगरी मुंबई आ गए. यहां उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से अभिनय की औपचारिक ट्रेनिंग ली।  

एक एक्‍टर के रूप में स्‍थापित होने के पहले हर्षवर्धन ने कई छोटे-मोटे काम किए। उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। पहली बार उन्हें टेलीविजन सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ (2007-2008) में काम करने का अवसर मिला। लेकिन उसके बाद उन्‍हैं और काम नहीं मिला।

ऐसे में हर्षवर्धन ने हैदराबाद जाकर तेलुगु फिल्‍मों के लिए ट्राई करना शुरू किया। यहां उन्हें तेलुगु फिल्‍म ‘थकीता थकीता’ (2010) से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने का अवसर मिला।

इसके बाद उन्होंने ‘नाइष्‍तम’ (2012), ‘अवुनू’ (2012), ‘प्रेमा इश्‍क काधाल’ (2013), ‘अनामिका’ (2014) और ‘माया’ (2014) जैसी कई तेलुगु फिल्मों में काम किया।  इस बीच वे साल 2012 में हिंदी में बनी शोर्ट फिल्‍म ‘इन्फिनिटी’ में  भी नजर आए।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने ‘मोस्ट डिजायरेबल मैन’ सूची में हर्षवर्धन राणे को साल 2016 से लगातार पाँच बार शामिल किया।

साल 2016 में उन्होंने रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के जरिए हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन इस फिल्‍म ने न केवल हर्षवर्धन को पहचान दिलाई बल्कि इसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड फॉर सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो (पुरुष) के लिए नामांकन भी मिला।

इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन के अपोजिट इंदर लाल परिहार का किरदार निभाया। पिछले साल जब फिल्‍म ‘सनम तेरी कसम’ (2016) को री-रिलीज किया गया तो इसने बॉक्‍स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया।

‘सनम तेरी कसम’ (2016) के बाद उन्होंने फिल्‍म ‘पलटन’ (2018), ‘तैश’ (2020)  ‘हसीन दिलरुबा’ (2021) और ‘सवी’ (2024) जैसी फिल्‍में कीं। हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘एक दीवाने की दिवानियत’ (2025) रिलीज हुई है जो बॉक्‍स ऑफिस पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है।  

कहा जा सकता है कि बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर की मदद के हर्षवर्धन अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाने में सफल हुए हैं।

‘सनम तेरी कसम’ की सक्सेसफुल री-रिलीज और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (2025) के ब्लॉकबस्टर होने के बाद हर्षवर्धन राणे की किस्मत ही पलट चुकी है। अब उन्हें लगातार फिल्में मिल रही हैं।

हर्षवर्धन राणे के हाथ जॉन अब्राहम के ‘फोर्स फ्रैंचाइजी’ की अगली एक्शन फिल्म ‘फोर्स 3’ लग गई है।  अगले साल मार्च में फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने वाली है।    

इसके अलावा वे रोमांटिक फिल्म ‘सिला’ भी कर रहे है। उमंग कुमार के डायरेक्‍शन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ सादिया खतीब बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी जबकि करणवीर मेहरा विलेन के रोल में हैं।

‘सनम तेरी कसम’ को री-रिलीज पर मिली सक्सेस के बाद मेकर्स ने हर्षवर्धन राणे को लीड रोल में लेकर इसके सीक्‍वल ‘सनम तेरी कसम 2’ का एलान भी कर दिया है  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *