प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद

1708666910MMODOI

वाराणसी (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया।

प्रधानमंत्री ने यहां लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी दीर्घा का अवलोकन भी किया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अंगवस्त्र देकर वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। योगी ने उन्हें जयघोष का प्रतीक स्‍मृति चिह्न ‘शंख पुष्प’ भेंट दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे।

योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा, ‘‘आज मैं उनका उन्हीं की काशी में हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं’’।

इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।



अधिकारियों ने बताया कि मोदी बृहस्पतिवार रात को यहां अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां वह आज कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करने के बाद मोदी संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर ‘पूजा’ एवं ‘दर्शन’ करेंगे। उसके बाद वह संत गुरु रविदास के 647 वें जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे।