कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस भगवद्गीता के पाठ के लिए रविवार को कोलकाता में आयोजित विशाल समारोह में शामिल होंगे। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ‘ब्रिगेड परेड ग्राउंड’ में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रमुख धार्मिक हस्तियां भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं।
अधिकारी ने बताया कि ‘पंच लाखो कोंठे गीता पाठ’ (एक साथ पांच लाख गीता पाठ) नामक इस कार्यक्रम का आयोजन सनातन संस्कृति संसद द्वारा किया जा रहा है जो विभिन्न मठों और हिंदू धार्मिक संस्थानों से आए भिक्षुओं और आध्यात्मिक गुरुओं का एक समूह है।
लोक भवन के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “राज्यपाल को आयोजकों से निमंत्रण मिला है और वह आज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे… उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और कल देर रात कोलकाता लौट आए।”
जानकारी के मुताबिक आयोजकों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। वहीं, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख समिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।