ऑल राउंडर एक्‍टर हैं अजय देवगन

0
05-Ajay-Devgn

एक से बढकर एक अनेक एक्‍शन फिल्‍मों के बाद अजय देवगन एक बार फिर रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘गोलमाल 5’ के जरिए दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाले हैं।

इस फिल्‍म में उनके साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू भी नजर आएंगे।  मार्च 2026 से ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग शुरू होने वाली है।

फिल्म में करीना कपूर खान के शामिल होने की भी चर्चा है, जो पहले भी ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008) और ‘गोलमाल 3’ (2010) का हिस्‍सा रह चुकी हैं। यदि यह खबर सही साबित हुई तो उनकी मौजूदगी से फिल्म में एक बार फिर वही पुरानी मस्ती और नॉस्टेल्जिया नजर आएगा।

अजय देवगन के रोहित शेट्टी के साथ काफी अच्छे रिलेशन रहे हैं। इस जोड़ी ने अब तक ’जमीन’ (2003), ’गोलमाल’ (2006), ’गोलमाल रिटर्न्‍स’ (2008), ’संडे’ (2008), ’ऑल द बेस्ट’ (2009) ’गोलमाल 3’ (2010), ’सिंघम’ (2011), ’बोल बच्चन (2012), ’सिंघम रिटर्न्‍स’ (2014) और ’गोलमाल अगेन’ (2017) जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। रोहित व्दारा निर्देशित फिल्‍म ’सिंबा’ (2018) और ’सूर्यवंशी’ के केमियो में भी अजय देवगन नजर आ चुके हैं।

इस साल अब तक अजय देवगन की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म ‘आजाद’ (2025) साल की शुरूआत में 17 जनवरी को रिलीज हुई थी।

इस फिल्म से अजय के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस के लिहाज से कुछ खास नहीं रही।

अजय देवगन की दूसरी फिल्‍म  ‘रेड 2’ (2025) इस साल 1 मई को रिलीज हुई, जो उनकी ही फिल्‍म ‘रेड’ (2018) का सीक्‍वल थी। फिल्‍म  ‘रेड 2’ (2025) भी बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी खासी हिट रही।

अजय देवगन की इस साल प्रदर्शित होने वाली तीसरी फिल्‍म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (2025) थी जो 1 अगस्‍त को रिलीज हुई लेकिन फिल्‍म को ज्‍यादा अच्‍छा रिस्‍पॉंस नहीं मिल सका।

अब अजय देवगन की एक और फिल्‍म  ‘दे दे प्यार दे 2’ आगामी 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 

अजय देवगन फिल्‍म ‘धमाल 4’ की शूटिंग खत्‍म कर चुके हैं और अब यह फिल्‍म पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेस में है जबकि उनकी फिल्‍म   ‘रेंजर’ की शूटिंग चल रही है। उनकी ये दोनों फिल्‍में अगले साल रिलीज होंगी।

‘रेंजर’ की शूटिंग खत्‍म होते ही अजय देवगन ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरू करेंगे, जो मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके तुरंत बाद वे रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल 5 की शूटिंग शुरू करेंगे।

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म शैतान (2024) गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक थी। इसे पैनोरामा स्टूडियोज वालों ने बनाया था। उनकी इस फिल्‍म को ऑडियंस की और से गजब का रिस्पॉन्स मिला था।

इसके बाद से ही फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा होने लगी थी और सुनने में आ रहा है कि ‘शैतान 2’ के साथ एक नए हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत होने जा रही है। फिलहाल इसकी स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है।   

इस तरह की भी खबरें आ रही है कि अजय देवगन ‘मिशन मंगल’ (2019) फेम डायरेक्टर जगन शक्ति की भी एक फिल्‍म करने वाले हैं।  इस  फिल्म को वे खुद देवगन फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस भी करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *