29 सितंबर, 1993 को चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई एक्ट्रेस वामिका गब्बी के पिता गोवर्धन गब्बी पंजाबी भाषा के स्वतंत्र पत्रकार और साहित्यकार हैं। उनकी मां राजकुमारी हाउसवाइफ हैं। वामिका शादी शुदा हैं. उनके पति आरिफ शेख फिल्म एडिटर हैं। उनके एक 11 साल का बेटा कियान है।
वामिका ट्रेंड कत्थक डांसर हैं। एक एक्टिंग स्कूल से उन्होंने बाकायदा एक्टिंग सीखी है। वो एक शोर्ट फिल्म भी बना चुकी हैं।
फिल्म मेकर इम्तियाज अली की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ (2007) में करीना कपूर की कजिन के किरदार से करियर की शुरूआत करने वाली वामिका गब्बी हिंदी के अलावा पंजाबी और साउथ की लगभग सभी भाषाओं की फिल्में कर चुकी हैं। टेलीविजन और ओटीटी पर भी वामिका ने अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज कराई हैं।
पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ (2013) के लीड रोल में वामिका का जबर्दस्त धमाल देखने लायक था। तमिल रोमांटिक फिल्म ‘मलाई नेरथु मयाक्कम’ (2016) में उनकी एक्टिंग का एक अलग ही अंदाज नजर आया। इस फिल्म के लिए वामिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।
पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘निक्का जैलदार 2’ (2017) में वामिका ने सावन कौर का सादगी से भरा किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था। उनकी खूबसूरती और सादगी पर ऑडियंस मर मिटी थी।
यदि मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘गोधा’ (2017) में वामिका ने एक रेसलर अदिति सिंह का किरदार निभाया तो इमोशनल और सस्पेंस बेस्ड वेब सीरीज ‘ग्रहण’ (2021) में वामिका 1994 के दंगों की सच्चाई खोजती एक पत्रकार मंजीत कौर छाबरा के किरदार में नजर आईं।
विशाल भारद्वाज की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘खुफिया’ (2023) में वामिका, चारू रवि मोहन के इंटेंस किरदार में थीं। पिछले साल वामिका ने वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ (2024) में अधीरा बर्मन के किरदार में अपनी दमदार उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीत लिया ।
वामिका गब्बी यंग जेनरेशन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है। आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसी एक्ट्रेस के पास जहां 2 से 3 फिल्में पाइपलाइन में हैं, वहीं वामिका गब्बी की झोली में 7 एक्शन से लेकर रोमांटिक प्रोजेक्ट्स हैं।
इनमें वह अक्षय कुमार, सिद्धांत चतुर्वेदी से लेकर आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। हिंदी के अलावा वह अनेक साउथ फिल्में भी कर रही है।
वामिका की आने वाली फिल्मों में ‘पति, पत्नी और वो’ का सीक्वल ‘पति, पत्नी और वो दो’ है। इसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। ‘पति, पत्नी और वो दो’ 4 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
वामिका गब्बी अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, दिवंगत एक्टर असरानी और जिशु सेनगुप्ता जैसे एक्टर्स के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वामिका गब्बी इमरान हाशमी और अदिवी शेष स्टारर स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जी 2’ का भी हिस्सा हैं। ये फिल्म ‘गोदाचारी’ का सीक्वल है। विनय कुमार सिरिगिनेडी व्दारा निर्देशित ये फिल्म 1 मई, 2026 को रिलीज होगी।
साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज की एक्टिंग डेब्यू वाली फिल्म ‘डीसी’ में वामिका उनके अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। अरुण माथेस्वरन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2026 के उत्तरार्ध में रिलीज होगी।
