जयपुर, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर बीकानेर पहुंचे।
हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की।
पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह बीकानेर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा, शाम को शाह का जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का कार्यक्रम निर्धारित है।