नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कई बैठकों को संबोधित करेंगे।
शाह ऐसे समय में इन बैठकों को संबोधित करेंगे जब सत्तारूढ़ पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीट पर जीत हासिल करना चाहती है।
भाजपा ने 2019 के चुनाव में 24 सीट जीती थीं, जबकि उसकी तत्कालीन सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के पास एक सीट थी। आरएलपी अब भाजपा के साथ नहीं है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि शाह यात्रा के दौरान तीन ‘क्लस्टर’ पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर की तीन-तीन लोकसभा सीट शामिल हैं।
शाह बीकानेर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। वह इसके बाद उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक और जयपुर में प्रतिष्ठित नागरिकों की बैठक को संबोधित करेंगे।
बीकानेर ‘क्लस्टर’ में बीकानेर, गंगानगर और चूरू निर्वाचन क्षेत्र, उदयपुर ‘क्लस्टर’ में उदयपुर, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ सीट और जयपुर ‘क्लस्टर’ में जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
भाजपा ने अपने अभियान के तहत आगामी आम चुनाव के लिए देशभर की लोकसभा सीट को ‘क्लस्टर’ में विभाजित किया है। शाह पार्टी के एक प्रमुख रणनीतिकार के रूप में पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के साथ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।