किसान आंदोलन सिर्फ पंजाब से चल रहा: जनरल वी के सिंह

1675931-capture

बागपत (उप्र),  न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे किसानों के आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा है कि किसान आंदोलन सिर्फ पंजाब से चल रहा है।

यहां पुरा महादेव मंदिर पर सोमवार सुबह भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के बाद मीडिया से बातचीत में सिंह ने कहा ,‘‘ किसान आंदोलन पंजाब से चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, “पहले से ही 22 फसलों पर एमएसपी लागू है और किसानों की मांग के अनुसार एकदम से एमएसपी लागू करना संभव भी नहीं है। इसके लिए समय चाहिए। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों के साथ है और किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।”

एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास के लिए जो कुछ कहती है, वह पक्का पूरा करती है।