नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की अनुषंगी कंपनी ने सीआईई ऑटोमोटिव एस ए में 3.58 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 11.9 करोड़ यूरो में बेच दी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी महिंद्रा ओवरसीज इन्वेस्टमेंट कंपनी (मॉरीशस) लिमिटेड ने अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच दिया है, जो सीआईई ऑटोमोटिव एसए के शेयरों का 3.58 प्रतिशत है।