नयी दिल्ली, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा और पंजाब नेशनल बैंक ने साथ मिलकर हरित ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए एक समझौता किया है।
सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने देशभर में नवीकरणीय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।’
बयान के अनुसार, सोमवार को यहां इरेडा कार्यालय में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत दोनों संस्थान साथ मिलकर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण करेंगे।
इरेडा के महाप्रबंधक आर सी शर्मा और पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास और पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल कुमार गोयल मौजूद थे।
दास ने बयान में कहा कि अन्य प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ एमओयू और समझौतों के जरिये इरेडा अब बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करने में सक्षम है।