ब्यूनस आयर्स, वाइल्ड कार्ड धारक फाकुंडो डैज एकोस्टा ने रविवार को यहां अर्जेन्टीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में चिली के निकोलस जैरी को सीधे सेट में हराकर अपना पहला एटीपी एकल खिताब जीता।
अर्जेन्टीना के 23 साल के डैज एकोस्टा ने खिताबी मुकाबले में जैरी को 6-3, 6-4 से हराया।
एटीपी के अनुसार डैज एकोस्टा रफेल नाडाल के बाद ब्यूनस आयर्स में खिताब जीतने वाले बाएं हाथ के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।
डैज एकोस्टा ने हफ्ते ही शुरुआत करियर की सर्वश्रेष्ठ 87वीं रैंकिंग के साथ की थी और सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में उनके 59वें स्थान पर पहुंचने की संभावना है।
जैरी ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन कार्लोस अल्कारेज को हराया था लेकिन फाइनल में वह डैज एकोस्टा के खिलाफ बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए।