नयी दिल्ली, भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत अग्रिम चरण में पहुंचने के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय ने 16 फरवरी को वार्ता की प्रगति की समीक्षा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल भी मौजूद थे।
सूत्रों ने कहा, ‘समझौते के लिए बातचीत अब महत्वपूर्ण चरण में है। उच्चतम स्तर पर अब तक लगभग तीन समीक्षाएं हो चुकी हैं।’
उन्होंने कहा कि दोनों देश बाकी मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।
वाणिज्य सचिव ने हाल ही में कहा था कि बातचीत में समय लग रहा है क्योंकि ‘हम चाहते हैं’ कि भारत के हितों की रक्षा की जाए।
उन्होंने कहा, ‘भारत को व्यावसायिक रूप से इससे लाभ उठाना चाहिए और हमें अपने किसानों, पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) योजना के हितों की रक्षा करने में भी सक्षम होना चाहिए। इसलिए, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सौदा एक उचित सौदा हो।’
एफटीए के लिए अब तक 13 दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और 14वें दौर की बातचीत 10 जनवरी को शुरू हुई थी।
समझौते के लिए जारी बातचीत में शामिल कुछ प्रमुख मुद्दों में इलेक्ट्रिक वाहनों और व्हिस्की पर सीमा शुल्क में कटौती और पेशेवरों की आवाजाही शामिल है।
प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर भी बातचीत आगे बढ़ रही है।