नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने पिता बनने की खुशी में बुधवार को संसद परिसर में मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों का मुंह मीठा कराया।
राज्यसभा सदस्य चड्ढा संसद परिसर में लोगों को चॉकलेट बांटते देखे गए।
वहां मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों ने उन्हें पिता बनने पर बधाई दी और उन्होंने लोगों का आभार जताया।
राघव चड्ढा की पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बीते 19 अक्टूबर को पुत्र को जन्म दिया था। दोनों ने अपने पुत्र का नाम नीर रखा है।