स्वियातेक ने कतर ओपन में लगाई खिताबी हैट्रिक

दोहा,  विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा खिताब जीता।

स्वियातेक ने फाइनल में कजाकिस्तान की विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी एलेना रयबाकिना को 7-6 (8), 6-2 से हराया।

स्वियातेक को शुरू में लय हासिल करने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। रयबकिना पहले सेट में एक समय 4-1 से आगे चल रही थी। स्वियातेक ने हालांकि लगातार तीन अंक हासिल करके स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।

रयबकिना ने अगले गेम में स्वियातेक की सर्विस तोड़ी लेकिन पोलैंड की खिलाड़ी ने तुरंत ही ब्रेक प्वाइंट लेकर सेट को टाइब्रेकर तक पहुंचा दिया। स्वियातेक 90 मिनट तक चले इस सेट को टाइब्रेकर में जीता और फिर दूसरे सेट में आसानी से जीत हासिल की।

स्वियातेक का यह इस साल का पहला और करियर का कुल 18वां खिताब है।

सेरेना विलियम्स किसी डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता में लगातार तीन एकल खिताब जीतने वाली आखिरी महिला खिलाड़ी थी। उन्होंने 2015 में मियामी ओपन में यह उपलब्धि हासिल की थी।