तवांग वैश्विक संवाद का केंद्र बनाः अरुणाचल के मुख्यमंत्री खांडू

0
wqwdssww1

इटानगर, तीन दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि तवांग “वैश्विक शैक्षिक संवाद का केंद्र” बन गया है, क्योंकि छठे दलाई लामा की जन्मस्थली में उनकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो गया है।

ऐतिहासिक तवांग मठ में प्रार्थनाओं के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए, खांडू ने कहा कि यह सम्मेलन ”उनकी शाश्वत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने की एक पुण्य शुरुआत” है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “परम पावन छठे दलाई लामा, ग्याल्वा त्सांगयांग ग्यात्सो की जन्मस्थली तवांग आज उनकी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत पर वैश्विक शैक्षिक संवाद का केंद्र बन गया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1683 में जन्मे दलाई लामा ने अपनी शाश्वत शिक्षाओं, कविता और करुणा के माध्यम से मानवता को प्रेरित किया।

अधिकारियों ने बताया कि पहली बार आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन में भारत और विदेश के प्रमुख संस्थानों से तिब्बती साहित्य, बौद्ध अध्ययन, कला, इतिहास और मानवविज्ञान के शीर्ष शोधकर्ता जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *