कोस्टल रोड सुरंग से हजारों लोगों के हजारों घंटे बचेंगे: फडणवीस

0
sdfrtrdsasde4eds

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि दक्षिण मुंबई में ऑरेंज गेट और मरीन ड्राइव के बीच बनने वाली कोस्टल रोड सुरंग से हजारों लोगों के हजारों घंटे बचेंगे।

फडणवीस ने कहा कि यह सुरंग कुल मिलाकर 9.25 किलोमीटर लंबी होगी और यह अपने आप में एक बड़ी अभियांत्रिक उपलब्धि साबित होगी। उन्होंने बताया कि यह मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की पटरियों के नीचे से होकर गुजरेगी और साथ ही यह भूमिगत मेट्रो तीन लाइन से भी 50 मीटर नीचे स्थित होगी।

कोस्टल रोड सुरंग स्थल पर परियोजना के लिए सुरंग बोरिंग मशीन (टीबीएम) को सुबह शुरू किया गया। वहीं, मौके पर मौजूद फडणवीस ने कहा, “हजारों लोगों के हजारों घंटे बचेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुरंग का निर्माण, विरासत संपत्तियों समेत 700 ढांचों के नीचे किया जाएगा।

फडणवीस ने कहा कि मौजूदा योजना के अनुसार, ऑरेंज गेट और मरीन ड्राइव भूमिगत सुरंग के 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है लेकिन वे इस परियोजना को समय सीमा से छह महीने पहले पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह सुरंग दक्षिण मुंबई और महानगर के पश्चिमी उपनगरों के निवासियों को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी क्योंकि सेवरी और वर्ली के बीच एक अन्य संपर्क मार्ग वर्तमान में निर्माणाधीन है।

फडणवीस ने कहा कि फिलहाल कोस्टल रोडमरीन ड्राइव को वर्ली से जोड़ती है, जहां से यह बांद्रा-वर्ली सी लिंक से मिलती है।

कोस्टल रोड सुरंग परियोजना के लिए टीबीएम (सुरंग खोदने वाली मशीन) को शुरू करने के समारोह में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, प्रभारी मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *