भुवनेश्वर, तीन दिसंबर (भाषा) ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि ओडिशा में औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ताओं का कुल 6,957.57 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है।
बिजली विभाग के प्रभारी देव ने कांग्रेस विधायक रामचंद्र कदम के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सक्रिय उपभोक्ताओं पर 6,558.64 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है, जबकि विभिन्न सक्रिय औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर 398.93 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है।’’
मंत्री ने कहा कि बकाया राशि वसूलने के लिए बिजली कंपनियां विभिन्न कदम उठाए रही हैं।
उन्होंने कहा कि मासिक घरेलू बिजली बिल घर-घर जाकर वसूले जा रहे हैं, जबकि लंबित बकाया राशि विशेष शिविरों के माध्यम से वसूल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान नहीं करता है, तो नोटिस जारी करके बिजली काट दी जाती है।
उन्होंने बताया कि एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली भी स्थापित की गई है और इसके बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।