तेलंगाना की राज्यपाल सौंदर्यराजन और मुख्यमंत्री रेड्डी ने केसीआर को जन्मदिन की बधाई दी

1336677-tamilisaikcr

हैदराबाद,  तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं ने शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को उनके 70वें जन्मदिन की बधाई दी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल कार्यालय के कर्मचारी ने बीआरएस कार्यालय जाकर राव को बधाई पत्र सौंपा।

रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की ओर से राव को बधाई दी और कामना की कि ईश्वर पूर्व मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष के रूप में राज्य के पुनर्निर्माण और राज्य को आगे बढ़ाने के कार्य में शक्ति प्रदान करें।

इस बीच, राव के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी. रामा राव यहां बीआरएस कार्यालय में भव्य पैमाने पर आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

बीआरएस की एक विज्ञप्ति के मुताबिक रामा राव ने एक हजार ऑटो चालकों को एक-एक लाख रुपये की बीमा पॉलिसी के दस्तावेज सौंपे और 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान किए।

विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर 70 किलोग्राम का केक काटा गया और उपस्थित लोगों को वितरित किया गया और केसीआर के जीवन पर बने एक वृत्तचित्र को समारोह के हिस्से के रूप में दिखाया गया। बीआरएस नेताओं ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर केसीआर के जन्मदिन का जश्न मनाया।