नयी दिल्ली, बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में अनमोल खरब के शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि वह निर्भीक और समझदार खिलाड़ी है जो शीर्ष खिलाड़ियों को हरा सकती है।
फरीदाबाद की 17 वर्षीय खिलाड़ी अनमोल ने जापान के खिलाफ निर्णायक मैच में दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी नातसुकी निडायरा को हराकर भारत को पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।
अनमोल दिसंबर 2023 में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन बनी थीं। उन्होंने बुधवार को अपने ग्रुप मैच में चीन की वु लुओ यु पर तीन गेम में रोमांचक जीत हासिल की थी।
यह उनका पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।
गोपीचंद ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दो मैच का नतीजा इस बात का प्रमाण है कि वह शीर्ष खिलाड़ियों को भी हरा सकती है। दबाव में इस तरह का संयम दिखाना काफी ताजगी भरा है। वह निर्भीक है। वह जिस तरह के स्ट्रोक खेलती है, वो सभी नैसर्गिक हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह खेल को अच्छी तरह समझ रही है और आप उसकी बुद्धिमता देख सकते हो। वह अच्छा खेली। निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी आने वाले समय में उसका खेल पढ़ लेंगे जिससे उसे अपनी गलतियों पर काम करने की जरूरत है। लेकिन वह शानदार खेली। ’’
गोपीचंद ने कहा, ‘‘उसने अच्छी चुनौती पेश की। वह निर्भीक और समझदार है। ’’