बीईएमएल को अतिरिक्त ‘ट्रेनसेट’ की आपूर्ति के लिए बीएमआरसीएल से 414 करोड़ रुपये का मिला ठेका

0
sdwswwaw22

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल को अतिरिक्त ‘ट्रेनसेट’ की आपूर्ति के लिए बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) से 414 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि अतिरिक्त ‘ट्रेनसेट’ की आपूर्ति बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए है। यह नया ठेका शहर के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करने और शहरी संपर्क बढ़ाने के मौजूदा प्रयासों का हिस्सा है।

बीईएमएल ने बीएसई को दी सूचना में बताया, ‘‘ बीईएमएल लिमिटेड को बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए अतिरिक्त ‘ट्रेनसेट’ की आपूर्ति के लिए बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) से 414 करोड़ रुपये मूल्य का अतिरिक्त ठेका मिला है। ’’

कंपनी ने हालांकि इसकी आपूर्ति की समयसीमा या ट्रेन की विशिष्टताओं के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।

‘ट्रेनसेट’ में रेलगाड़ी का इंजन, डिब्बे, पटरियां और कभी-कभी स्टेशन या पुल आदि भी शामिल होते हैं।

बीईएमएल को इससे पहले बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन की आपूर्ति के लिए बीएमआरसीएल से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिला था।

बीईएमएल तीन क्षेत्रों रक्षा व वैमानिकी, खनन व निर्माण और रेल व मेट्रो में काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *