डायमेंशन डेटा लेडीज गोल्फ में त्वेसा मलिक की खराब शुरुआत

zxsde45

जॉर्ज (दक्षिण अफ्रीका), भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका में सनशाइन लेडीज टूर पर डायमेंशन डेटा लेडीज प्रो-एम गोल्फ में छह-ओवर 78 का निराशाजनक कार्ड खेला।

वह फिलहाल संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर है।

वह इस दौरान सिर्फ दो बर्डी लगा सकी। वह कट के अनुमानित स्कोर से दो शॉट पीछे है। कट में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।