गुवाहाटी, दो दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार के केंद्रित प्रयासों के कारण गुवाहाटी में वायु-गुणवत्ता प्रबंधन में ‘वास्तविक परिणाम’ देखने को मिले हैं।
शर्मा ने कहा कि राज्य ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वाहन उत्सर्जन नियंत्रण और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में लक्षित हस्तक्षेप से सफलता हासिल की है।
हिमंत ने एक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वायु-गुणवत्ता प्रबंधन में हमारे केंद्रित प्रयासों के वास्तविक परिणाम मिलने से गुवाहाटी आज राहत की सांस ले रहा है। जैसा कि हम ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ मना रहे हैं, एक स्वच्छ और हरित गुवाहाटी बनाने के हमारे प्रयासों के बारे में जानें, जिसे आने वाली पीढ़ियां अपना घर कहने पर गर्व करेंगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) का स्तर वित्त वर्ष 2024-25 में 119 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 103 हो गया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में असम की रैंकिंग भी 38वें स्थान से सुधरकर 21वें स्थान पर पहुंच गई है। हिमंत ने कहा कि शहर में फिलहाल 256 ई-बस और 100 सीएनजी बस चलाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत वाहनों के उपयोग में कमी लाकर हरित पहल का समर्थन करें।