नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने मंगलवार को न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने यह निर्णय लिया।
न्यायमूर्ति वर्मा को 23 जनवरी, 2024 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।