वाशिंगटन से जो नए शोध की रिपोर्ट प्रकाशित हुई, उसने कैंसर जैसे जानलेवा रोग से निपटने की संभावनाएं बढ़ा दी हैं। अध्ययनकर्ता ओ. जेम्स का कथन है- हमारे अध्ययन से साबित हो गया है कि विटामिन ‘ईÓ के यौगिक से तैयार रसायन से कैंसर कोशिकाओं को नष्टï किया जा सकता है। इससे स्वस्थ कोशिकाओं को किसी प्रकार की हानि नहीं होती। अब वैज्ञानिकों का मानना है कि विटामिन-ई के यौगिक बीसीएल एक्सएल नामक प्रोटीन के निर्माण को रोक देते हैं। इसका निर्माण स्वस्थ कोशिकाओं द्वारा किया जाता है। साथ ही कहा है कि कैंसर से पीडि़त कोशिकाओं में यह प्रोटीन बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। दि ओहियो स्टेट यूनिविर्सिटी केप्रिहेंसिव कैंसर सेंटर के विज्ञानी कहते हैं कि हमारे इस शोध से कैंसर की प्रभावी दवाइयां बनाना अब सरल तथा संभव हो जाएगा। शोध से आए निष्कर्ष के अनुसार विटामिन-ई कैंसर से पीडि़त कोशिकाओं को नष्टï करने में सक्षम हैं। विटामिन-ई के यौगिक अल्फा न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट से तैयार रसायन से कैंसर कोशिकाओं को नष्टï किया जा सकता है। अत: विटामिन-ई की भोजन में कमी कभी न आने दें।