बर्लिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को जर्मनी और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दो साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में यूक्रेन पश्चिमी देशों से अधिक समर्थन प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है।
जेलेंस्की बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात कर रहे हैं। वह पेरिस जाकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे।
जर्मनी और फ्रांस के साथ होने वाले द्विपक्षीय सुरक्षा व दीर्घकालिक समर्थन समझौते से पहले यूक्रेन ब्रिटेन के साथ भी सुरक्षा समझौता कर चुका है। पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की यूक्रेन यात्रा के दौरान उस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। दोनों देशों के बीच अगले 10 साल के लिए वह समझौता हुआ था।