जॉर्जिया के संसदीय शिष्टमंडल ने लोकसभा की कार्यवाही देखी

0
1764657155PTI11_25_2024_000074A_88

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जॉर्जिया से आए संसदीय शिष्टमंडल ने लोकसभा की कार्यवाही देखी।

सदन की बैठक शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को विशिष्ट दीर्घा में जॉर्जिया के संसदीय शिष्टमंडल के उपस्थित होने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सदन की विशिष्ट दीर्घा में जॉर्जिया की संसद के चेयरमैन शाल्वा पापुआशविली के नेतृत्व में जॉर्जिया का उच्चस्तरीय संसदीय शिष्टमंडल उपस्थित है। मैं अपनी ओर से और सदन की ओर से उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं।’’

बिरला ने कहा कि पापुआशविली और उनके संसदीय शिष्टमंडल की यात्रा दोनों देशों के संबंधों की गहराई का प्रतीक है तथा इससे द्विपक्षीय सहयोग एवं संबंध और मजबूत होंगे।

उन्होंने जॉर्जिया के शिष्टमंडल के माध्यम से वहां की संसद और देश की मित्रवत जनता को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

सदस्यों ने मेजें थपथपाकर मेहमान शिष्टमंडल का अभिनंदन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *