नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,00,670 इकाई हो गई।
कंपनी ने नवंबर, 2024 में 82,257 इकाइयां बेची थीं।
रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री नवंबर में 90,405 इकाई रही। यह नवंबर, 2024 की 72,236 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में उसका निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 10,265 इकाई हो गया जो पिछले साल इसी महीने में यह 10,021 इकाई था।