नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (डीसीबीएल) को बिक्री कर कार्यालय से कुल 266.3 करोड़ रुपये के दो कारण बताओ नोटिस मिले हैं। डीसीबीएल, डालमिया भारत की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
डालमिया भारत ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ये नोटिस सेंट्रल जीएसटी/तमिलनाडु जीएसटी कानून 2017 की धारा 74 के तहत आकलन वर्ष 2019-20 और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए, संबंधित बिक्री कर अधिकारी लालगुडी, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु द्वारा जारी किए गए हैं।
आकलन वर्ष 2019-20 के लिए, अधिकारियों ने 128.39 करोड़ रुपये का कर और 19.25 करोड़ रुपये की जुर्माना मांगा है।
वहीं 2022-23 के लिए कारण बताओ नोटिस में 59.32 करोड़ रुपये का कर और इतने ही जुर्माने की मांग की गई है। कंपनी ने कहा कि यह आकलन वर्ष 2019-20 और 2022-23 के लिए कर योग्य कारोबार और आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) में मिले कुछ अंतर से जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि उसे ये आदेश 28 नवंबर, 2025 को मिले हैं।