वाशिंगटन, प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी के बाद अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ‘वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर’ में भर्ती अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को मंगलवार से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने अपना कार्यभार पूर्ण रूप से संभाल लिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ने यह जानकारी दी।
ऑस्टिन (70) का दिसंबर में कैंसर का ऑपरशेन हुआ था। इसके बाद से वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें मूत्राशय संबंधी समस्याओं के कारण रविवार दोपहर को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था।
पेंटागन द्वारा जारी एक बयान में ऑस्टिन के चिकित्सकों ने कहा कि मूत्राशय की समस्या के उपचार के लिए सोमवार को रक्षा मंत्री को सामान्य एनेस्थीसिया के तहत गैर-सर्जिकल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा।
ऑस्टिन के चिकित्सकों ने मंगलवार को कहा कि उनके मूत्राशय संबंधी समस्या की वजह कैंसर नहीं है।
पेंटागन ने बताया कि ऑस्टिन चिकित्सकों की सलाह पर अभी घर से काम करेंगे। ऐसी संभावना है कि वह यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता के समन्वय के लिए होने वाली 50 देशों की मासिक बैठक की डिजिटल माध्यम से मेजबानी करेंगे।
यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की इस नियमित बैठक में भाग लेने के लिए ऑस्टिन का मंगलवार को ब्रसेल्स की यात्रा करने का कार्यक्रम था लेकिन अब यह बैठक डिजिटल माध्यम से आयोजित की जाएगी।