ट्रंप ने छूट का दावा करते हुए न्यायालय से चुनाव हस्तक्षेप मुकदमा स्थगित करने को कहा

Donald_Trump_1400-1

वाशिंगटन,  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि उन्हें 2020 के चुनाव में हार को पलटने की साजिश रचने संबंधी आरोप में अभियोजन से छूट प्राप्त है और इसलिए उन पर चल रहे चुनाव हस्तक्षेप मुकदमे को स्थगित किया जाना चाहिए।

उनके वकीलों ने सोमवार को अदालत में एक आपातकालीन अपील दायर की। इससे चार दिन पहले न्यायाधीशों ने इस बार के राष्ट्रपति चुनाव से उन्हें बाहर करने के प्रयासों से संबंधित मुकदमे में सुनवाई की थी।

ट्रंप के वकीलों को संघीय अदालतों में अपनी अपील को लेकर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला यह तय कर सकता है कि प्राइमरी चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी में सबसे आगे रहे ट्रंप के खिलाफ संबंधित अभियोजन को आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं।

अदालत के समक्ष कार्यवाही संबंधी कोई समयसारिणी नहीं है, लेकिन विशेष वकील जैक स्मिथ की टीम ने इस साल सुनवाई करने पर ज़ोर दिया है। ट्रंप मामले को स्थगित करने का बार-बार आग्रह करते रहे हैं।