नयी दिल्ली, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की हाइड्रोकार्बन इकाई को पश्चिम एशिया में ‘‘बड़े’’ ठेके मिले हैं।
एलएंडटी ने हालांकि ठेके की राशि की जानकारी नहीं दी लेकिन वह किसी ठेके का मूल्य 1000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच होने पर ही उसे ‘बड़ा’ बताती है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की हाइड्रोकार्बन इकाई एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (एलटीईएच) को पश्चिम एशिया में एक प्रतिष्ठित ग्राहक से एक ‘ऑनशोर’ ठेका और एक ‘ऑफशोर’ ठेका मिला है।’’
लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है।