पटना, 28 नवंबर (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बिहार में विपक्षी दल जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया उनकी पार्टी ने महिलाओं और युवाओं को अपनी राजनीति के केंद्र में रखा है।
पासवान ने यह टिप्पणी लोजपा के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए की।
उन्होंने कहा, “विपक्षी दलों ने अपने एमवाई (मुस्लिम-यादव) एजेंडे के जरिए समाज को बांटने का प्रयास किया, जबकि लोजपा (रामविलास) ने एक नए एमवाई समीकरण महिला और युवा को आगे बढ़ाया।”
चिराग ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए यह बात कही। राजद ने बिहार में 143 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे केवल 25 सीट पर जीत हासिल हुई।
वहीं, लोजपा (रामविलास) ने 28 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की । इसके अलावा पार्टी के चार सांसद हैं। कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे।
अपनी अनुपस्थिति पर खेद जताते हुए पासवान ने कहा कि आंख में संक्रमण होने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
उन्होंने कहा, “मैं यहां उपस्थित लोगों से क्षमा चाहता हूं कि कार्यक्रम में नहीं आ पाया। पिछले दो दिन से आंख में संक्रमण है। चिकित्सक ने यात्रा की अनुमति नहीं दी क्योंकि संक्रमण बढ़ रहा था।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने सामाजिक न्याय और लोगों को समान अधिकार व अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पार्टी की स्थापना की थी। आज जहां भी वे होंगे, इस बात से प्रसन्न होंगे कि हमने पार्टी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।”
पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद देते हुए कहा, “उनके मार्गदर्शन में हमें इतनी बड़ी जीत मिली।”
उन्होंने जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) समेत गठबंधन साझेदारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए पासवान ने कहा कि राम विलास पासवान के सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के सिद्धांतों को “बिहार के हर कोने में काम करके” मजबूत बनाना होगा।