अदिति ओपन डि एस्पाना में 10वें, अवनि 27वें स्थान पर

PTI10_01_2023_000018B

मलागा (स्पेन), 28 नवंबर (भाषा) भारत की अदिति अशोक शुक्रवार को यहां एंडालूसिया कोस्टा डेल सेल ओपन डि एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं।

अदिति ने तीन बर्डी और एक ईगल किया लेकिन दो बोगी भी कर गईं जिससे उनका स्कोर तीन अंडर रहा।

लेडीज यूरोपीय टूर पर कई बार की विजेता अदिति शीर्ष पर चल रही डेनमार्क की समिला टार्निंग सोंडरबी और थाईलैंड की त्रिचाट चेंगलाब से तीन शॉट पीछे हैं जो छह अंडर के स्कोर से संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए पहला दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। अवनि प्रशांत 71 के स्कोर से संयुक्त रूप से 27वें जबकि हिताषी बख्शी (73) संयुक्त रूप से 45वें पायदान पर हैं।

प्रणवी उर्स और दीक्षा डागर दोनों दो ओवर 74 के समान स्कोर से संयुक्त 49वें पायदान पर हैं।