हिट है दीपिका-ऋतिक की ऑन स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री

दीपिका पादुकोण ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से साउथ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा । फिल्‍म में दीपिका की खूबसूरती और एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी नहीं मिली।

9 नवंबर, 2007 को रिलीज हुई ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका ने बॉलीवुड डेब्यू किया। इसमें वह शाहरूख खान के अपोजिट मेन लीड में थीं। फरहा खान व्‍दारा निर्देशित इस फिल्‍म की सफलता ने उन्हें रातों-रात स्‍टार बना दिया।

पिछले 17 सालों से दीपिका फिल्मों की दुनिया में हैं. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।  

पिछले साल दीपिका पादुकोण ‘पठान’ (2023) की मेन लीड   और ‘जवान’ (2023) के कैमियो  में नजर आईं। हाल ही में उनकी 250 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्‍म ‘फाइटर’ रिलीज हुई।

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में पहली बार अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई। फिल्म में ऋतिक और दीपिका वायुसेना के पायलट की भूमिकाओं में जबर्दस्त धमाल मचाते हुए नजर आए।

‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म को ऋतिक और दीपिका के प्रशंसकों का जबर्दस्‍त रिस्‍पॉंस मिल रहा है।

बेशक दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान की ऑन स्‍क्रीन जोड़ी को काफी अधिक पसंद किया जाता है लेकिन दीपिका की खूबी है कि वह किसी एक खास सितारे के साथ ही कमाल नहीं करतीं, बल्कि उनका यह कमाल और धमाल हर सितारे के साथ नजर आता है।

इस बात को लेकर हमेशा दीपिका की प्रशंसा होती है। ऐसा ही नजारा आजकल ऋतिक रोशन के अपोजिट दीपिका का  ‘फाइटर’ में नजर आ रहा है।

‘फाइटर’ के बाद दीपिका की 600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रही एक और फिल्‍म ‘कल्कि 2898 एडी’ भी इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।

यूं तो दीपिका हर एक्‍टर और फिल्‍म मेकर की पसंदीदा एक्‍ट्रेस रही हैं। लेकिन डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी का उनके साथ कुछ खास रिलेशन रहे है। उनके साथ दीपिका कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ कर रही हैं।

2021 के बाद, दीपिका पहली बार, फिल्‍म ‘सिंघम अगेन’ में पति रणबीर सिंह के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी।  200 करोड़ रुपये के बजट में बन रही ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दीपिका, रनबीर कपूर के साथ 400 करोड़ रुपये के बजट वाली ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2’ भी कर रही हैं। यह फिल्‍म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।